Posts

Showing posts from July, 2021

गौतम बुद्ध

  गौतम बुद्ध I.जिवनी 1.गौतम बुद्ध का बचपन का नाम सिद्धार्थ था। 2.उनका जन्म 563 ई.पु  कपिलवस्तु के निकट नेपाल की तराई में लुम्बनी ग्राम के आम्रकुंज में हुआ था। 3.इनके पिता शुद्धोधन शाक्य कुल के क्षत्रियवंशी राजा थे | जिनकी राजधानी कपिलवस्तु थी। 4.गौतम बुद्ध के जन्म के सातवें दिन ही. माता महामाया का देहान्त हो गया , अत: इनकी मौसी महाप्रजापति गौतमी ने इनका लालन-पालन किया। 5.गौतम बुद्ध के जन्म के समय ही उन्हें देखकर कालदेब तथा ब्राह्मण कौडिन्य ने यह भविष्यवाणी की थी कि वह या तो चक्रवर्ती राजा बनेंगे अथवा महान संन्यासी । 6.गौतम बुद्ध बचपन से ही चिन्तनशील थे एवं प्राय: जम्बू वृक्ष के नीचे ध्यानमग्न बैठे रहते थे। 7.उनकी इन गतिविधियों को देखते हुए 1 6 वर्ष की आयु में ही गौतम बुद्ध का विवाह पड़ोसी कोलियगण की   सुन्दरी कन्या भद्रा कात्यायनी ( यशोधरा - -इनके अन्य नाम गोपा , बिम्बा भी  मिलते हैं) से कर दिया गया। 8.इनका एक पुत्र भी हुआ। किन्तु गौतम बुद्ध प्रसन्‍न नहीं हुए वरन्‌ उसे मोह बन्धन का ' राहू ' माना एवं उसका नाम राहुल रखा। 9.ग...