मौर्य के नगर प्रशासन का विवरण

 

प्र . मौर्य के नगर प्रशासन का विवरण दें

अथवा मेगास्थनीज के विवरण के आधार पर पाटलिपुत्र के नगर प्रशासन का वर्णन करें

उतर - पाटलिपुत्र पर शासन एक 30 सदस्य वाली परिषद करती थी | यह परिषद 6 समितियों में बटी हुई थी | जिसमें पांच-पांच सदस्य होते थे

इनके कार्य निम्नलिखित थे -

पहला समिति (शिल्प कला समिति) शिल्पीओ एवं कारीगरों की देखभाल तथा उनके लिए उचित मजदूरी तय करते हैं

दूसरी समिति (विदेशी यात्री समिति) विदेशियों की देखभाल करती थी तथा उनकी सुविधा का प्रबंध करती थी

तीसरी समिति (जनगणना समिति) इस समिति के जिम्मे नगर में होने वाले जन्म एवं मृत्यु का आंकड़ा रखना था संभवतः यह व्यवस्था कर निर्धारण करने के लिए की गई थी

चौथी समिति (वाणिज्य समिति) यह समिति व्यापार वाणिज्य की देखभाल करती थी | इसके साथ-साथ यह माप तोल का भी प्रबंध करती थी

पांचवी समिति (उद्योग समिति) यह समिति कारीगर द्वारा तैयार माल की देखभाल एवं उनकी बिक्री का प्रबंध करती थी

छठी समिति (कर समिति) इस समिति के जिम्मे भेजी गई वस्तुओं पर बिक्री कर वसूलना था जो भेजे गए मूल्य का 1/10 भाग होता था

Comments

Popular posts from this blog

छठी शताब्दी ई.पू. में हुए धर्म सुधार आन्दोलन के कारणों

महान' और लघु' परम्परा

1857 ई. के विद्रोह की प्रमुख घटनाओं