ब्रिटिश नीति का अवध

 प्रश्न : ब्रिटिश नीति का अवध के ताल्लुकदारों पर पड़ने वाले प्रभावों का उल्लेख कीजिए।

उत्तर : ब्रिटिश नीति के परिणामस्वरूप अवध के ताल्लुकदार निम्नलिखित पाँच प्रकार से प्रभावित हुए –

(i) अवध के अधिग्रहण के कारण ताल्लुकदारों की सेनाएँ भंग कर दी गयी।

(ii) उनके दुर्ग ध्वस्त कर दिये गये।

(i) ।856 में एकमुश्त बन्दोबस्त के नाम पर ब्रिटिश भूराजस्व व्यवस्था लागू कर दी गयी। इससे ताल्लुकदारों को बेदखल किया जाने लगा। इसके परिणामस्वरूप ताल्लुकदारों के पास भूमि 67 प्रतिशत से

कम होकर 38 प्रतिशत रह गई। दक्षिण अवध के ताल्लुकदारों के तो आधे से ज्यादा गाँव हाथ से जाते रहे।

(iv) राजस्व माँग में 30 प्रतिशत से 70 प्रतिशत तक वृद्धि की गई क्‍योंकि बहुत सरे क्षेत्र का मूल्य निर्धारण बढ़ा-चढ़ा कर किया गया था। इससे ताल्लुकदार बुरी तरह प्रभावित हुए।

v.अवध के गाँवों से काफी सिपाही भर्ती हुए थे। अत: अवध को बंगाल आर्मी की पौधशाला कहा जाता था। अवध के विलय से उनमें सन्देह का वातावरण अधिक गहरा गया। किसान भी आम लोगों से साथ मिलकर विद्रोह में सम्मिलित हो गए।

Comments

Popular posts from this blog

छठी शताब्दी ई.पू. में हुए धर्म सुधार आन्दोलन के कारणों

महान' और लघु' परम्परा

1857 ई. के विद्रोह की प्रमुख घटनाओं