सहायक संधि
प्रश्न : सहायक संधि किसने लागू की? इस संधि की प्रमुख दो
शर्त्ते क्या थी?
उत्तर : 'सहायक सन्धि' को लॉर्ड वैल्जली ने लागू किया।
इस संधि के प्रावधान के अनुसार कम्पनी ने यह दायित्व अपने ऊपर लिया कि कम्पनी अपने मित्र राज्यों की सीमाओं की रक्षा करेगी। कम्पनी को इस दायित्व-निर्वहन के लिए राजाओं और रजबाड़ों को घन नहीं बल्कि अपने प्रदेश का एक भू-भाग देना अनिवार्य था।
Comments
Post a Comment