दक््कन दंगा
प्रश्न : दक््कन दंगा के रूप में किसानों द्वारा विद्रोह के दो कारणों
का उल्लेख करें।
(i) रैयतवाड़ी प्रथा के अन्तर्गत लगान की ऊँची दर और वसूली में कठोरता के
कारण किसानों में तीव्र आक्रोश व्याप्त था।
(2) साहकारों द्वारा शोषण इन विद्रोह का दूसरा प्रमुख कारण था। किसानों
ने साहूकारों पर ऋण संबंधी बही-खातों में घपला और हेरा-फेरी का आरोप लगाया। साहूकारों
द्वारा ऋण की अदायगी के बाद भि पक्की रसीद नहीं दी जाती थी ओर वे धोखे से किसानों की जमीन आदि पर
कब्जा जमा लेते थे।
प्रश्न : दक््कन दंगा रिपोर्ट क्या है? इसका क्या प्रमुख
उद्देश्य था?
उत्तर: दक््कन के दंगों की जाँच करने के पश्चात् जाँच आयोग ने एक
रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसे दक्कन दंगा रिपोर्ट कहा जाता है। यह रिपोर्ट इतिहासकारों
को उन दंगों का अध्ययन करने के लिए आधार सामग्री उपलब्ध कराती है।
दक्कन दंगा आयोग को विशिष्ट रूप से यह जाँच करने के लिए कहा गया था
कि क्या सरकारी राजस्व की माँग का स्तर विद्रोह का कारण था?
Comments
Post a Comment