प्रत्यक्ष कार्रवाही
प्रश्न : मार्च 4 1946 के बाद के घटना चक्र का वर्णन कीजिए जिसका अंत भारत विभाजन के रूप में
हुआ।
अथवा, प्रत्यक्ष कार्रवाही' के फलस्वरूप होने वाले
साम्प्रदायिक दंगों की विवेचना कीजिए।
अथवा, मुस्लिम लीग का “' प्रत्यक्ष कार्यवाही
दिवस '' क्या था? संक्षेप में उल्लेख
करें।
उत्तर :
i.मार्च 1946 में केबिनेट मिशन योजना को अस्वीकृत
करने एवं ब्रिटिश सरकार के साथ वार्ता टूट जाने के
पश्चात् जिन्ना ने पाकिस्तान की स्थापना के लिए लीग की माँग के समर्थन में एक “प्रत्यक्ष कार्यवाही
दिवस मनाने का आह्वान किया।
ii. इसके लिए 6 अगस्त 946 ई. का दिन निश्चित
किया गया।
iii. मुस्लिम बहुल प्रान्तों में हिन्दुओं पर नृशंस अत्याचार किया गया।
कलकत्ता में तो खुलेआम
हिन्दुओं का कत्ल किया गया। कलकत्ता के
पश्चात् कोमिला तथा नोआखाली में हिन्दुओं पर भीषण
अत्याचार किये गये।
iv. प्रतिक्रियास्वरूप बिहार में हिन्दुओं ने मुसलमानों से बदला लिया।
चारों ओर संघर्ष एवं तनाव
का वातावरण छा गया।
v. ऐसी परिस्थितियों में कांग्रेस ने विभाजन की स्वीकृति प्रदान कर दी
तथा माउंटबेटन योजना के
अनसार भारत का विभाजन हो गया।
Comments
Post a Comment