विद्रोही योजनाबद्ध और समन्वित ढंग से काम
प्रएन : उन साक्ष्यों के बारे में चर्चा कीजिए जिनसे पता चलता है कि
विद्रोही योजनाबद्ध और समन्वित ढंग से काम कर रहे थे?
अथवा, विद्रोहियों में एकता के लिए अपनाये गये उपायों पर प्रकाश डालें।
उत्तर : विभिन्न स्रोतों एवं उपलब्ध साक्ष्यों से स्पष्ट होता है कि
857.का विद्रोह सुनियोजित था
और विद्रोही योजनाबद्ध एवं समन्वित ढंग से काम कर रहे थे।
विद्रोहियों में एकता के लिए अनेक उपाय
अपनाये गये थे।
(i) प्रत्येक छावनी षड्यंत्रों का केन्द्र थी। सिपाहियों ने पूर्व
निश्चित संकेतों के साथ कार्यवाही प्रारम्भ
की, योजनाबद्ध तरीके से शात्रागार पर कब्जा किया और सरकारी खजाने को
लूटा। इसके पश्चात् उन्होंने जेल, सरकारी खजाने, टेलीग्राफ ऑफिस, रिकार्ड रूम एवं अन्य सरकारी भवनों को
अपना निशाना बनाया। ,
(ii) उपलब्ध साक्ष्यों से ऐसा प्रतीत होता है कि विद्रोहों में एक योजना
एवं समन्वय था।
(i॥) विभिन्न छावनियों के विद्रोही सिपाहियों के बीच अच्छा संचार
था। सिपाही और उनके संदेश-वाहक आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान में
संदेश का आदान प्रदान कर रहे थे।
(iv) यह विद्रोह अत्यन्त सुनियोजित था, इसका प्रमाण है कुछ मामलों को सुलझाने
के लिए सपाहियों की पंचायतें जो हर रात में कानपुर के सिपाही लाइनों में
जुटती थीं।
Comments
Post a Comment