प्रश्न : 1 857 ई. के विद्रोह की प्रमुख घटनाओं का विवरण दीजिए। उत्तर : 1 857 ई. के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल लॉर्ड कैनिंग था। डलहौजी ने “ गोद निषेध नीति ' और ' हड़प नीति ' के आधार पर अनेक राज्यों को जबरन ब्रिटिश साम्राज्य में मिला लिया। डलहौजी ने मुगल बादशाह को दिल्ली का लाल किला खाली करने के लिए विवश किया। डलहोजी ने इनाम कमीशन की नियुक्ति कर दक्षिण भारत की तीस हजार जमींदारियाँ जब्त कर लीं। अँगरेजों द्वारा भारतीयों के धार्मिक-सामाजिक मामलों में दखल , सैनिकों के प्रति भेदभाव , अँगरेजों की लगान नीति आदि के कारण देश में असंतोष एवं विद्रोह की भावना प्रबल थी। इन परिस्थितियों में विद्रोह की योजना बनी। झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई , पेशवा बाजी राव के दत्तक पुत्र नाना साहब , धुन्धू पन्त , उनके वकील अजीमुल्ला खाँ , मुगल सम्राट बहादुरशाह जफर , उनकी मल्का जीनत महल , अवध के नवाब की बेगम हजरत महल , बिहार के जगदीशपुर के कुँवर सिंह और तात्यांटोपे 1857 ई. के विद्रोह के प्रमुख नेता थे। विद्रोहियों ने निश्चय किया कि विद्रोह दिल्ली के मुगल सम्राट बहादुरशाह के नाम...
Comments
Post a Comment